Social Sciences, asked by jeevankumawat4666, 5 months ago

क्षेत्रवाद का राष्ट्रीय एकता पर क्या प्रभाव पड़ता है लिखिए सामाजिक विज्ञान में​

Answers

Answered by falguni93
3

Answer:

क्षेत्रवाद हमारे देश की संघीय संरचना पर तीखा प्रहार करके हमारी राष्ट्रीय एकता को क्षीण करता है । क्षेत्रीयता एवं प्रान्तीयता की भावना जब-जब राष्ट्रीय हितों से संघर्ष करती है, तब-तब देश की एकता एवं अखण्डता के लिए खतरा उत्पन्न होता है ।

Explanation:

I hope it is helpful.

please follow me and mark me as brainlist.

Answered by vijayksynergy
1

सम्पूर्ण प्रश्न:

क्षेत्रवाद का राष्ट्रीय एकता पर क्या प्रभाव पड़ता है लिखिए।

क्षेत्रवाद हमारी राष्टीय एकता को क्षीण कर देती है।

क्षेत्रवाद का अर्थ:

लोग जहा पर जन्म लेते है एवं रहते है उस जगह से लगाव होना अति आवश्यक है। पर जब वह भावन केवल एक क्षेत्र तक सिमित रहती है और उससे राजनीति, आर्थिक प्रभाव पड़ता है तो वह क्षेत्रवाद का रुप ले लेती है।

क्षेत्रवादका राष्ट्रिय एकता पर प्रभाव:

  • लोगो में राष्ट्रिय भावना नहीं पनपती है।
  • कभी कभी यह अवधारणा नकारात्मकता की भावना का रूप ले लेती है।
  • क्षेत्रवाद रखने वाले लोगो में दूसरे राज्यों के पार्टी हीन भावना रहती है।
Similar questions