Sociology, asked by maahira17, 11 months ago

कृषि तथा उद्योग के संदर्भ में सहयोग के विभिन्न कार्यों की आवश्यकता की चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer with Explanation:

कृषि तो अकेले व्यक्ति के लिए तो मुमकिन ही नहीं है ज़मीन जोतने ,बीज लगाने, पानी देने, फसल काटने तथा उत्पादन बेचने के लिए और व्यक्तियों की सहायता की तो बहुत ही आवश्यकता होती है। अगर और व्यक्ति सहयोग न करें तो कृषि का कार्य तो नामुमकिन है।

इसी प्रकार उद्योगों में अभी हजारों व्यक्ति एक दूसरे का सहयोग करते हैं तथा उत्पाद का निर्माण करते हैं जैसे की कार बनाने के उद्योग में कोई टायर बनाता है, कोई लाइट, कोई सीटें , कोई गियर बॉक्स इत्यादि। इस प्रकार एक कार बनाने में हजारों प्रकार के कार्य होते हैं तथा एक व्यक्ति सभी कार्य नहीं कर सकता है । इसके लिए हज़ारों व्यक्तियों के सहयोग की आवश्यकता होती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

Answered by chauhanshiv2003
0

Answer:

। उत्तर- सहयोग सहचारी सामाजिक प्रक्रिया है। इसमें व्यक्तियों या समूहों के व्यक्तिगत या सामूहिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु साथ मिलकर काम करना शामिल है।साथ ही इसमें व्यक्तियों को एकत्रित करने के लिए सहानुभूति,परानुभूति और योग्यता भी सम्मिलित हैं।यह व्यक्तियों कि शारीरिक और मनो सामाजिक आवश्यकताओं कि पूर्ति करती है

Similar questions