Hindi, asked by zadevaishu, 10 months ago

(१) कोष्ठक की सूचना के अनुसार निम्न वाक्यों का काल परिवर्तन कीजिए :
अली घर से बाहर चला जाता है । (सामान्य भूतकाल)​

Answers

Answered by pandaXop
5

✬ उत्तर ✬

➟ अली घर से बाहर चला गया । (सामान्य भूतकाल )

___________________________

=> भूतकाल किसे कहते हैं ? :- क्रिया के जिस रूप से हमे ये पता चले कि कोई काम हो चूका है / बीत चूका है उसे भूतकाल कहते हैं। जिन वाक्यो के अंत मे "था , थी , थे , या , ये , इत्यादि लगे रहते हैं वे भूत काल में होते हैं।

सामान्य भूतकाल ◆ :- क्रिया का वह रूप जो ये बताये या सूचित करे कि काम बीते हुए समय मे पूरा या खत्म हुआ था, उसे सामान्य भूतकाल कहते हैं।

➛ कुछ और उदाहरण देखें

  • राम आया और मोहन चला गया।
  • कृष्णा ने कंस को मारा।
  • अली ने खाना खाया।
  • पिताजी ने पुस्तक लिखी।
  • बाघ ने शिकार किया।
Answered by kittusup7
3

Explanation:

अली घर से बाहर चला गया.

Hope this may help u..!

Plzzz mark as brainliest..!

Similar questions