Hindi, asked by nikhil5484, 9 months ago




. कोष्ठक में से उचित अव्यय का प्रयोग कर संयुक्त वाक्य बनाकर
लिखिए :
(१) तुम कुछ भी न सोच पाई। मेरी ये किरणें तुम्हें धरती पर पहुंचा देंगी।
(परंतु, तो, और)
वाक्य : तुम कुछ भी न सोच पाई तो मेरी ये किरणें तुम्हें धरती पर पहुंचा
देंगी।
(२) मेरे लिए कपड़े कौन लाएगा? मुझे जूते लाकर कौन देगा?
लेकिन, और, इसलिए)
वाक्य:
(३) यहाँ कई उद्योग हैं। मुख्य रूप से यह हमारे लिए ही प्रसिद्ध है।
(तथा, इसलिए, लेकिन)
वाक्य:
(४) उसने बड़ी मेहनत की। वह असफल रहा। (इसलिए, तथा, फिर भी)
(५) मैं खेल रही थी। मेरा भाई पढ़ रहा था। (तो, इसलिए, पर)
वाक्य:
(६) तुम मेरे बुद्धिमान पुत्र हो। मेरी ओर ध्यान नहीं देते। (तो, लेकिन, क्योंकि)
वाक्य:
(७) हवा का झोंका आया। उसने शकुन को चाँद पर पहुँचाया। (परंतु, अथवा, और)
वाक्य:​

Answers

Answered by muskan4084Verma
0

2. मेरे लिए कपड़े कौन लाएगा और मुझे जूते लाकर कौन देगा?

3. यहां पर कई उद्योग है इसलिए मुख्य रूप से हमारे लिए प्रसिद्ध है।

4. उसने बड़ी मेहनत की फिर भी वह असफल रहा।

5. मैं खेल रही थी पर मेरा भाई पढ़ रहा था।

6. तुम मेरे बुद्धिमान पूछ लो लेकिन मेरी और ध्यान नहीं देते।

7. हवा का झोंका आया और उसने शगुन को चांद पर पहुंचाया।

Similar questions