कृषक समाज से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer:
ग्रामीण समाजशास्त्र के विद्वानों के अनुसार कृषक वह व्यक्ति है, जो भूमि को जोतता है और उसमें बीज डालकर उपज पैदा करता है। ... इसी आधार पर कृषक समाज का अर्थ भी स्पष्ट रूप से यह समझा जाता है कि," कृषक समाज एक ऐसे सामाजिक वर्ग का नाम है, जिसका मुख्य उद्देश्य खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करना होता है
Answer:
कृषक समाज का अर्थ समझने से पहले हमें कृषक का अर्थ समझना चाहिए। ग्रामीण समाजशास्त्र के विद्वानों के अनुसार कृषक वह व्यक्ति है, जो भूमि को जोतता है और उसमें बीज डालकर उपज पैदा करता है। किन्तु वह यह सब कुछ कार्य अपनी आजीविका चलाने के लिए करता है। कृषक समाज एक ऐसे सामाजिक वर्ग का नाम है, जिसका मुख्य उद्देश्य खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करना होता है। यह वर्ग कृषि की उपज से व्यापार करके धन एकत्रित करना नही चाहता है। इस वर्ग का धन खेती है और उसका प्रेम तथा उसकी भक्ति उसकी भूमि तक ही सीमित है। इस दृष्टि से कृषक समाज उन लोगों का सामाजिक वर्ग है, जिनका मुख्य पेशा खेती करना है।
#SPJ3