Hindi, asked by ansh749, 1 year ago

क्षमता का वाक्य बनाऔ​

Answers

Answered by bhatiamona
4

क्षमता का वाक्य बनाओ :

क्षमता  का अर्थ : सामर्थ्य, कुछ करने की योग्यता |

वाक्य : मोहन की माँ कहती है कि अब बुढ़ापे में मेरी अकेले रहने की क्षमता नहीं रह गई , मुझे सब के साथ की जरूरत है |

वाक्य : स्कूल के प्रांगण में 200 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है , आज की आयोजन प्रतियोगिता बहुत अच्छे से हो जाएगी |

Answered by shishir303
6

क्षमता पर कुछ वाक्य इस प्रकार हैं....

➤ बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे थे।

➤ भारतीय नारी में इतनी क्षमता है, कि वो पुरुष के समान हर कार्य को कर सकती है।

➤ चींटी में अपने वजन से दस से पचास गुना अधिक भार उठाने की क्षमता होती है।

➤ राजू पहलवान कुश्ती के दंगल में पूरी क्षमता से लड़ा लेकिन मुकाबला जीत न सका।

➤ मै बहुत थक गया हूँ, मुझमें अब इतनी क्षमता नही बची कि दस कदम भी चल सकूं।

क्षमता का अर्थ ➲ किसी कार्य को करने की शक्ति, सामर्थ्य।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions