Hindi, asked by rameshkurahe, 2 months ago

क्षतिग्रस्त के लिए एक शब्द​

Answers

Answered by bhatiamona
0

क्षतिग्रस्त से लिये एक शब्द इस प्रकार होगा...

क्षतिग्रस्त : नष्ट, कटा-फटा, टूटा-फूटा, जख्मी।

व्याख्या :

क्षतिग्रस्त शब्द इस व्यक्ति अथवा वस्तु के लिये प्रयुक्त करते है, जिसके स्वरूप को नुकसान पहुँचा हो, जो अपने मूल स्वरूप को खो चुका हो।

‘क्षतिग्रस्त’ के पर्यायवाची शब्द इस प्रकार है...

क्षतिग्रस्त : नष्ट, क्षयप्राप्त, क्षत-विक्षत, क्षीण, दुर्बल, जर्जर, कटा-फटा, टूटा फूटा, दुबला-पतला, समाप्त, मायूस, वंचित, निराश, हताश, आक्रांत, समाप्त, जख्मी।

Answered by mindfulmaisel
0

दुष्प्रभावित

क्षतिग्रस्त का अर्थ है बुरी तरह से टूटना या बिगड़ना। क्षतिग्रस्त में दो शब्द क्षति + ग्रस्त से बना है.

दुष्प्रभावित का अर्थ होता है किसी कारण से बुरी तरह से प्रभावित होना। दुष्प्रभावित का मूल शब्द दुष्प्रभाव है. ये दुः + प्रभाव + इत  से बना है.

क्षतिग्रस्त का प्रयोग करते हुए वाक्य - दुर्घटनाओं में कई लोग हताहत हुए और गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुई.

दुष्प्रभावित का प्रयोग करते हुए वाक्य - बाढ़ के आने से कई क्षेत्र दुष्प्रभावित हुए.

Similar questions