Hindi, asked by iftikhar63, 1 year ago

क्षत्रिय कुल द्रोही कौन है और क्यों ? RAM PASHURAM SAMVAD CLASS 10th​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ परुशुराम

व्याख्या :

क्षत्रियकुल द्रोही परशुराम को कहा गया है।

राम-लक्ष्मण परशुराम संवाद में जब लक्ष्मण और परशुराम के बीच वाद-विवाद हो रहा था। परशुराम ने अपना बखान करते हुए कहा कि वह बाल ब्रह्मचारी हैं और सारा विश्व जानता है कि वह क्षत्रिय विद्रोही हैं। उन्होंने इस पृथ्वी से क्षत्रियों का अनेक बार नाश किया है। वह अपने भुजबल से पृथ्वी को बार-बार कंपा चुके हैं, इसके लिए उनसे उलझने की कोशिश ना करें।

Similar questions