Hindi, asked by wwwsubhashbhati1980, 1 month ago

'क्षत्रियकुल द्रोही शब्द किसका विशेषण है। please answer​

Answers

Answered by bhatiamona
2

'क्षत्रियकुल द्रोही शब्द किसका विशेषण है।

क्षत्रिय कुल द्रोही परशुराम का विशेषण है।

विशेषण का भेद : गुणवाचक विशेषण

राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद में परशुराम अपने विषय में कहते हैं कि...

बाल ब्रह्मचारी अति कोही

विश्वबिदित क्षत्रियकुल द्रोही

अर्थात वह बचपन से ही स्वभाव से बेहद क्रोधी थे और सारा संसार जानता था कि वह क्षत्रिय वंश के द्रोही हैं यानी क्षत्रिय वंश के शत्रु हैं। उन्होंने संसार से पृथ्वी से क्षत्रिय राजाओं को समाप्त करने की प्रतिज्ञा कर रखी थी।

Answered by sharwanmeena309
1

Answer:

क्षत्रिय दोही शब्द किसका विशेषण है

Similar questions