Hindi, asked by 7cjadhavvishalp, 23 hours ago

कृति 3: स्विमत अभिव्यक्ति) महत्तव विषय पर अपने विचार अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by Poonamok
0

Answer:

एकाकी जीवन हिमालय पर साधना के लिए भले ही उपयुक्त हो, किंतु संसार में एकाकी जीवन का कोई महत्व नहीं है | मनुष्य को दूसरों से सहयोग लेना पड़ता है और सहयोग देना पड़ता है | परस्परावलंबन से वे आगे बढ़ सकते है | वास्तविक शक्ति संगठन में निहित है |

सहकारिता का अर्थ है सहयोग से मिलजुलकर काम करना | सहकारिता के कारण छोटे-छोटे किसान, गाँव के मजदूर आपस में मिलकर बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं | गुजरात का अमूल तथा महाराष्ट्र के गन्ने की मिलें सहकारिता के कारण ही सफल हुई हैं | अब लोग सहयोग करके सहकारी बैंकों की स्थापना करने लगे हैं | गाँव में किसान सहकारी समितियाँ बनाते हैं | इन समितियों से किसानों को ऋण, खाद, बीज आदि चीजों कम ब्याज पर मिलती हैं, इस प्रकार लोग शाहूकार के चंगुल से बच जाते हैं | इस प्रकार यह कहना सही है कि सहकारिता ही जीवन है क्योंकि इसी से जीवन खुशहाल बनता है |

Similar questions