कृति 5 (अ) 1) पत्रलेखन :
(5)
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए।
रंजन/रंजना मांजरेकर, हेमेंद्र कुटीर, सुभाषचंद्र मार्ग, ठाणे से
नागपुर में पढ़ रहे अपने छोटे भाई नीरज को परीक्षा की तैयारी हेतु
पत्र लिखता/लिखती है।
अथवा
Answers
Answered by
49
Answer:
✨पत्रलेखन✨
दि . ४ मार्च२०२०
निरज मांजरेकर,
नागपूर -4028 ।
प्रिय निरज,
शुभाशीर्वाद ।
पत्र लिखने का मूल हेतू यह है की, मुझे अभी - अभी सूचना मिली की तुम्हारे द्वितीय सत्र की परीक्षा दि . १ एप्रिल से शुरू होने वाली है । आशा है की, तुम अपनी पढ़ाई जमकर कर रहे होगे । फिर भी तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि परीक्षा का महत्त्व हमारे जीवन मे अनमोल है । परीक्षाओंसे ही हमे हमारी गलतियाँ पता चलती है । इसिलिए तुम अपनी ओर से जमकर परीक्षा की तयारी करना । ताकि तुम भारी अंक से पास होकर माता - पिता का नाम रोशन कर सको ।
परीक्षा से पहले तुम पिछले ४ - ५साल की पश्नपत्रिकाओ का अभ्यास करना और इन्हे समय के अनुसार खत्म करना । ताकि तुम परीक्षाकी अच्छी - से अच्छी तयारी कर सको ।
आशा है की, तुम परीक्षा की बेहतर से बेहतर तयारी करोंगे और परीक्षा मे भारी अंको से प्रथम क्रमांक प्राप्त करोगे ।
तुम्हारी बड़ी बहन,
रंजना मांजरेकर ।
Ranjhana.....
हेमेंद्र कुटीर,
सुभाषचंद्र मार्ग ,
ठाणे ।
Similar questions