कृति 5(अ) 1) पत्रलेखन निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन । 4, रतन विला, दळवी पाडा, कोल्हापुर से अमित /अमिता भोसले अपने मित्र संजय/संजना देशपांडे,7, रामनगर, सावंत रोड, कोल्हापुर को उसके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बधाई-पत्र लिखता/लिखती है।
अथवा आदेश सदन, इंदिरा नगर, कस्तूरबा गांधी मार्ग, औरंगाबाद से ओम बोरसे, पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस स्टेशन, शिवाजी नगर, औरंगाबाद-431001 को लाउड स्पीकरों के शोर से होने वाली परेशानियों की शिकायत करते हुए पत्र लिखता है।
Answers
Answered by
1
Answer:
16 सितंबर, 2021
सेवा मैं,
पुलिस इंस्पेक्टर ,
पुलिस स्टेशन, शिवाजी नगर
औरंगाबाद - 431 001.
विषय : लाउड स्पीकरों के शोर से होनेवाली परेशानियाँ।
मान्यवर,
आजकल नागरिक जीवन में लाउड स्पीकर का मनमाना प्रयोग एक आम बात हो गई है। यद्यपि लाउड स्पीकर के प्रयोग से संबंधित कुछ नियम हैं, लेकिन लोग इन नियमों की ओर ध्यान दिए बिना अपनी सुविधानुसार देर रात तक लाउड स्पीकरों का प्रयोग करते रहते हैं। हमारे इंदिरा नगर इलाके में गणेशोत्सव का कार्यक्रम चल रहा vec 8 1 इसमें देर रात तक लाउड स्पीकर से गाने बजाए जा रहे हैं। इससे इलाके के लोगों की नींद हराम हो गई है।
महोदय, एक जागरूक नागरिक होने के नाते मैं यह आशा करता हूँ कि आप इस दिशा में शीघ्र कदम उठाएँगे।
धन्यवाद सहित
प्रार्थी
ओम बोरसे
आदित्य सदन, इंदिरा नगर
कस्तूरबा गाँधी मार्ग,
औरंगाबाद - 430 001
[email protected]
Similar questions