Hindi, asked by sachinswami2, 19 days ago

कृात अ) निम्नलिखित गद्यखंड पड़ो और सूचनानुसार कृतियाँ करो।

१) कृती पूर्ण करो।
नया ठेकेदार ऐसा था।
=

बहुमंजिला इमारत की दीवार नीव से उठ रही थी। ठेकेदार नया था। भयभीत-सा वह एक तगारी सीमेंट और पाँच तगारी रेत के मसाले से ईंटों की जुड़ाई करवा रहा था। अगले दिन अधिकारी महोदय आए। उन्होंने काम के प्रति घोर असंतोष व्यक्त किया। महोदय बोले- “ऐसा काम करना हो तो कहीं और जाइए।" अगले दिन सशंकित नये ठेकेदार ने एक तगारी सीमेंट और तीन तगारी रेत के मसाले से ईंटों की जुड़ाई की। संबंधित अधिकारी आए। उन्होंने नीव की दीवार पर एक निगाह डाली और गरम हो गए। इस बार ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी. 'यदि कल तक काम में पर्याप्त सुधार नहीं किया गया तो काम बंद करवा दिया जाएगा जब नये ठेकेदार की समझ में बात नहीं आई तो उसने एक अनुभवी ठेकेदार से इस समस्या पर उसकी सलाह चाहीं। अनुभवी ठेकेदार ने बताया कि ये महोदय रिश्वत चाहते हैं। इसीलिए काम में कमी बता रहे हैं। नया ठेकेदार ईमानदार था। वह रिश्वत देने-लेने को अपराध समझता था। उसने भ्रष्ट अधिकारी को पाठ पढ़ाने का निश्चय कर लिया। अगले दिन अधिकारी महोदय निरीक्षण करने आए। ठेकेदार ने उन्हें रुपयों से भरा लिफाफा पकड़ा दिया।

please ans me l will make you brainlist​

Answers

Answered by pkanwar07011985
4

Answer:

l can't understand your question please tell me your question

Answered by yadavrajendra7867
5

Explanation:

नया ठेकेदार ईमानदार था वो रिश्वत देने लेने को अपराधा समझता था

Similar questions