Hindi, asked by elvinafernandes123, 15 days ago

किताब हमारे मित्र, मार्गदर्शक इस पर घोषवाक्य तैयार किजिए।
Slogans on books in Hindi ​

Answers

Answered by aroranishant799
1

Answer:

किताब हमारे मित्र, मार्गदर्शक इस पर घोषवाक्य इस प्रकार है-

Explanation:

स्लोगन या घोषवाक्य का अर्थ है आसानी से याद किया जाने वाला छोटा वाक्यांश, विशेष रूप से किसी विचार या उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वाक्यांश। किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं क्योंकि वे हमें जीवन में महान काम करने और अपनी असफलताओं को दूर करने के लिए प्रेरित करती हैं। हम एक अच्छे दोस्त की तरह अच्छी किताबों से बहुत कुछ सीखते हैं। किताब हमारे मित्र, मार्गदर्शक इस पर घोषवाक्य इस प्रकार है-

  • पुस्तक से मिले समाधान, सूझे ना जब कोई निदान|
  • पुस्तक से मिलती नई सोच, पुस्तक में होती नई खोज।
  • पुस्तक ही तब मन बहलाती, जब ना हो कोई संगी-साथी।
  • जब होता मन परेशान, पुस्तक देती हमको ज्ञान।

#SPJ3

Similar questions