Hindi, asked by shaikhshahalam2212, 2 months ago


(१) किताबें ज्ञान का हैं।

Answers

Answered by dns132
0

Explanation:

किताबों में चिड़िया चहचहाती है,

किताबों में खेतियां लहलहाती हैं ।

किताबों में झरने गुनगुनाते हैं,

परियों के किस्से सुनाते हैं।

किताबों में रॉकेट का राज है,

किताबों में साइंस की आवाज है ।

किताबों का कितना बड़ा संसार है,

किताबों में ज्ञान की भरमार है ।

क्या तुम इस संसार में नहीं जाना चाहोगे?

किताबें कुछ कहना चाहती हैं,

तुम्हारे पास रहना चाहती हैं ।

Answered by LoveAman
10

Answer:

किताब ज्ञान का ज्ञान

बकौल लेखक ‘ज्ञान का ज्ञान शब्दों से नहीं मिला, लेकिन शब्द ही सहारा है। शब्द मार्ग संकेत है। उपनिषदों के शब्द संकेत जिज्ञासा को तीव्र करते हैं- छुरे की धार की तरह। सो मैंने, अपनी समझ बढ़ाने के लिए ईशावास्योपनिषद, कठोपनिषद, प्रश्नोपनिषद व माण्यूक्योपनिषद के प्रत्येक मंत्र का अपना भाष्य लिखा है। उपनिषद ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। विश्व दर्शन पर उनका प्रभाव पड़ा है। भारत को समझने का लक्ष्य लेकर यहां आए विदेशी विद्वानों को भी उपनिषदों से प्यार हुआ है। मूलभूत प्रश्न है कि क्या तेज रफ्तार जीवन में सैकड़ों वर्ष प्राचीन ज्ञान अनुभूति की कोई उपयोगिता है।

Similar questions