Hindi, asked by Siddhant0102, 15 days ago

किताबें कविता का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
31

किताबें कविता का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए​ :

किताबें कविता कवि गुलज़ार द्वारा लिखी गई है | किताबें कविता का उद्देश्य है यह बताना है कि आज के समय में लोग किताबों के महत्व को भूल गये है | आज के समय में किताबें पढ़ने का चलन कम हो गया है | अब किताबें बंद अलमारी में पड़ी रहती है | किताबे हमेशा उमीद लगा कर इंतजार करती है , कि कोई आएगा हमें पढ़ेगा | किताबें  हमें हमेशा ज्ञान देती है | आज के समय में इनकी जगह कंप्यूटर , मोबाईल ने ली है | सभी लोग इसी में व्यस्त रहते है |

Similar questions