Hindi, asked by mamtamamta224466, 5 hours ago

किताब में किसे कबाडी कहा गया है​

Answers

Answered by achintyaagg2010
0

Explanation:

कुतर-कुतर कर कागज़ सारे

रद्दी से घर को भर जाता।

कौन कबाड़ी है जो कूड़ा।

दुनिया भर का घर भर जाता ?

कौन रात भर गड़बड़ करता?

हमें नहीं देता है सोने,

खुर-खुर करता इधर-उधर है।

ढूँढ़ा करता छिप-छिप कोने?

शब्दार्थ : रद्दी-बेकार चीजें । गड़बड़-गलत।

प्रसंग-पूर्ववत् ।

व्याख्या-कवि कहता है कि वह शरारती जीव कागज कुतरता रहता है जिससे पूरा घर रद्दी से भर जाता है। कवि उस जीव की तुलना कबाड़ी से करता है और कहता है कि कबाड़ी की तरह यह जीव दुनिया भर का कूड़ा लाकर घर में फैला देता है। कवि फिर बच्चों से पूछता है कि कौन रातभर कुछ-न-कुछ गड़बड़ करता रहता है और हमें सोने भी नहीं देता। खुर-खुर करता हुआ इधर-उधर भागता है। खाने की चीज हूँढ़ता है, फिर कोने में छिप जाता

Answered by hansikapathak654
0

Answer:

किताब में चूहे को कबाड़ी कहा गया है

Class- 4th Subject- Hindi

Similar questions