Hindi, asked by prajwalsdeshmukh09, 7 months ago

किताबों में सूखे फूल और महके हुए रुक्के मिला करते थे |' इस वाक्य में ' और ' शब्द का अव्यय भेद बताओ । *​

Answers

Answered by shishir303
8

किताबों में सूखे फूल और महके हुए रुक्के मिला करते थे |

इस वाक्य में ‘और’ शब्द का अव्यय भेद होगा..

समुच्चय बोधक अव्यय

स्पष्टीकरण:

समुच्चयबोधक अव्यय की परिभाषा अनुसार जो शब्द दो शब्दों अथवा दो वाक्यों अथवा दो वाक्यांशों को आपस में जोड़ते हैं, उन्हें समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं। समुच्चयबोधक अव्यय को योजक भी कहा जाता है, क्योंकि यह शब्द दो वाक्यों अथवा दो शब्दों अथवा दो वाक्यांशों को जोड़ते हैं। समुच्चयबोधक अव्यय के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं...

और, अथवा, या, व, तथा, लेकिन, किंतु, परंतु, इसलिए, इस कारण, अतः, क्योंकि, ताकि, चाहे, यदि, कि, मानो, आदि, यानी, तथापि।

समुच्चयबोधक अव्यय के दो भेद होते हैं...

  • समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय
  • व्याधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय

कुछ और जानकारी...

अव्यय यह उन शब्दों को कहते हैं, जो व्यय नही होते हैं, अर्थात जिन के रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि की दृष्टि से कोई परिवर्तन ना होता है। ऐसे शब्द अपने मूल रूप में ही रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है, क्योंकि इन में कोई विकार नहीं होता और यह अपरिवर्तित रहते हैं।

अव्यय के पांच भेद होते हैं...

  • क्रिया विशेषण अव्यय
  • संबंधबोधक अव्यय
  • समुच्चयबोधक अव्यय
  • विस्मयादिबोधक अव्यय
  • निपात अव्यय

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

प्रश्न:-8-- (क) निम्रलिखित वाक्यों में अव्यय शब्द ढूंढ़े

१.राम धीरे-धीरे चल रहा है।

२.वह कल शिमला जाएगा।

३. आजकल पैट्रोल महंगा हो गया है।

https://brainly.in/question/22639614  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by laxmidhangar1988
0

Answer:

Essugsgyeutseyketeyrhtu DH rply times of my UTFHFHITL

Similar questions