Hindi, asked by srgmath563, 1 year ago

किताब और पेन पर संवाद लेखन

Answers

Answered by KrystaCort
1

किताब और पेन पर संवाद लेखन  |

Explanation:

किताब: क्यों पहन भाई आज तो तुम्हारी हालत बहुत टाइट दिख रही है। क्या बात सब ठीक तो है?

पेन: अरे किताब बहन कहां कुछ ठीक है मेरे सिक्का खत्म होता जा रहा है और मेरे मालिक को मेरी कोई परवाह नहीं है अब बताओ मेरा तो अंत आ गया।

किताब: अच्छा तो तुम्हारी उदासी के पीछे यह कारण है।

पेन: मैं उदास नहीं हूँ लेकिन हाँ मैं दुखी हूं क्योंकि मेरा मालिक मुझ पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता है उसे कोई मतलब नहीं है वह मुझे जब चाहे तब घिसता है और उसके बाद ऐसे ही फेंक कर चला जाता है।

किताब: यह तो प्यार बहुत बुरी बात है पर तुम ऐसे दुखी मत हो क्योंकि मुझे तुम्हें इस हालत में देखकर कतई अच्छा नहीं लग रहा है।

पेन: ठीक है किताब बहन मैं तुम्हारे कहने पर दुखी नहीं होता।

किताब: हाँ यह हुई ना बात।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Answered by niranjan1374
1

Explanation:

संवाद

कीताब और पेन संवाद लिकिए

Similar questions