कुतुबमीनार किस सूफी संत की स्मृति में बनवाया गया?
Answers
Fddgjkjopisscb
Vfgiokncdetup
Gghkkopojj
Bguioppoihfssxvjkk
कुतुब मीनार का निर्माण सूफी संत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की स्मृति में करवाया गया था।
कुतुबमीनार भारत की राजधानी दिल्ली में महरौली नामक स्थान पर स्थित एक ईट से बनी हुई विश्व की सबसे ऊंची मीनार है। इसकी ऊंचाई 237 फीट है और इस मीनार का व्यास 14.3 मीटर है इसका व्यास क्रमशः ऊपर जाते हुए कम होता जाता है और इसके शिखर का व्यास 2.75 मीटर हो जाता है।
क़ुतुब मीनार परिसर यूनेस्को की विश्व धरोहर के रूप में शामिल है। इसके निर्माण की आधारशिला कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी। कुतुब मीनार के बारे में कहा जाता है कि यह एक हिंदू वेध शाला थी इसका उपयोग प्राचीन भारत के प्रसिद्ध खगोलशास्त्री वराहमिहिर अपनी खगोलीय घटनाओं के लिए करते थे। कुतुबुद्दीन ऐबक ने इस मीनार को इस्लामिक रूप दे दिया और वेधशाला को तोड़कर कुतुबमीनार का 1193 में पुनः निर्माण आरंभ किया। परंतु है इसकी केवल आधारशिला ही बनवा पाया। उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने शेष तीन मंजिलों का निर्माण करवाया। आगे चलकर फिरोज शाह तुगलक ने पांचवीं और अंतिम मंजिल बनवाई।