Hindi, asked by sandeeptanwer82, 10 months ago

कृति गायन कौन कर रहे हैं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कृति गायन कौन कर रहे हैं​...?

कीर्ति गायन पक्षी, चारण, भाट-चारण और बंदी गण कर रहे हैं।

‘आ रही रवि की सवारी’ कविता में कवि कहता है कि

विहग, बंदी और चारण

गा रहे हैं कीर्तिगान,

छोड़कर मैदान भागी,

तारकों की फौज सारी

आ रही रवि की सवारी

अर्थात कवि सूर्योदय के समय का वर्णन करते हुए कहता है कि सूर्य उदय होने से अंधेरे रूपी बंदी. चारण और निशाचर सब भाग गए। इसके अलावा तारों की पूरी सेना भी गायब हो गई है क्योंकि सूर्य महाराज पधार रहे हैं।

Similar questions