Hindi, asked by rounakk5749, 8 months ago

कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा में कौन सा अलंकार है!

अनुप्रास अलंकार

उपमा अलंकार

रूपक अलंकार

उत्प्रेक्षा अलंकार

Answers

Answered by shishir303
6

सही जवाब है...

► अनुप्रास अलंकार

स्पष्टीकरण:

‘कोटि कुलिस सम बचनु’ में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि इसमें ‘क’ वर्ण की दो बार आवृत्ति हुई है।

‘अनुप्रास अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य रचना में किसी वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार आवृत्ति हो तो वहां पर अनुप्रास अलंकार होता है।

यमक अलंकार में भी किसी शब्द का एक से अधिक बार प्रयोग होता है, लेकिन दोनों में अंतर ये है कि यमक में दोनों हर शब्द का अलग अर्थ होता है, जबकि अनुप्रास में समान अर्थ होता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

1. अरे वर्ष के हर्ष!  बरस तू, बरस-बरस रसधार।

2. दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता।

3. दाहिना दयो-दृष्टि पाने की ओर बढ़ाए।

4. मौत, न नीति, गलीतु हवै, जौ धरियै धनु जोरि।  खाएँ खरचैं जो जुरै, तौ जरिये करोरि।  

5. अति अगाधु अति औधरौ, नदी कूप सरू बाइ।

https://brainly.in/question/18961253

═══════════════════════════════════════════

सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।  

बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।  

कौन सा अलंकार है ?

brainly.in/question/10504474

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vivekkaushik58953
2

Answer:

अनुप्रास अलंकार

By Vivek Kaushik

Similar questions