Hindi, asked by ruki06, 9 months ago

कोटि का तद्भव शब्द............ ​

Answers

Answered by tanurawat942
2

Answer:

क अक्षर से शुरू होने वाले तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम शब्द तद्भव शब्द

कुब्ज कुबड़ा

कोटि करोड़

कर्तव्य करतब

कंकण कंगन

plz follow me....

Answered by vikasbarman272
0

कोटि का तद्भव शब्द : करोड़

  • तद्भव शब्द की परिभाषा : जो शब्द समय और परिस्थितियों के कारण समान शब्दों में कुछ परिवर्तन के कारण बने हैं उन्हें तद्भव कहा जाता है।
  • तद्भव का शाब्दिक अर्थ है - उससे (तत् + भव = उस से उत्पन्न), अर्थात् उससे उत्पन्न (संस्कृत से)।
  • यहाँ तत् शब्द संस्कृत भाषा की ओर भी संकेत करता है।
  • हिंदी में सभी क्रिया शब्द तद्भव शब्द हैं। जैसे:- आग , अनाज, आम, आलस, कपूर, गाहक, गोबर, ताम्बा, छाता, गर्दन , चाँद इत्यादि।
  • इसके विपरीत ऐसे शब्द जो सीधे संस्कृत से लिए गए हैं उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं l

तत्सम – तद्भव के कुछ उदाहरण -

आँसू – अश्रु

इक्षु – ईख

कपूर – कर्पूर

गोधूम – गेहूँ

घोटक – घोड़ा

आम्र – आम

उलूक – उल्लू

काष्ठ – काठ

For more questions

https://brainly.in/question/22595843

https://brainly.in/question/28928114

#SPJ3

Similar questions