Hindi, asked by kuldeep181011, 3 months ago

काता के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विषय में बताते हुए. उनके आदर्शों पर चलने को
तुम्हें प्यार से कहते 'बापू',
'राष्ट्रपिता' तुम कहलाए।
पहन बदन पर खादी धोती,
स्वदेशी के गुण गाए।
अहिंसा का मार्ग दिखाकर,
सत्य-प्रेम सिखलाया।
अपनी लाठी के दम पर तुमने,
देश स्वतंत्र कराया।
आज़ादी के सेनानी,
तुम्हें शत-शत नमन हमारा।।
न आया न आएगा कभी,
तुम-सा महात्मा प्यारा।
बापू 75
कारवाला सांता के बारे में पांच वाक्य लिखो ​

Answers

Answered by rishi1859
0

Answer:

बच्चे क्रिसमस का बेसब्री से इंतजार करते है। वह मानता है सांता जाएगा और उन लोगों के लिए ढेर सारा गिफ्ट ला जाएगा। क्रिसमस एक बड़ा त्योहार है जिसे लोगों द्वारा ठंड के मौसम में मनाया जाता है। यह। लु सभी एक सांस्कृतिक अवकाश का लुत्फ उठाते हैं और इस अवसर पर सभी सरकारी (स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र आदि) और गैर-सरकारी संस्थान बंद रहते हैं।

Similar questions