क) तुम्हें कौन-सा खेल पसंद है? अपने किसी स्थानीय खेल के नियम, खिलाड़ियों की संख्या और सामान के बारे में बताओ। (ख) अपने जीवन की किसी ऐसी घटना के बारे में बताओ-• जब तुम्हारी आँखों में आँसू आए हों।• जब तुम अपना दुख-दर्द भूल गए हो।
translation in english
a) which game do you like ? Tell us about your local game rules, player's no and the objects use .
b) tell about a incident
when you are about to cry
when you forget your pain
pls its urgent
Answers
✬उत्तर ✬
क.) हमे क्रिकेट खेलना पसंद है। क्रिकेट के प्रत्येक टीम में ग्यारह-ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। यह खेल बच्चे बुड्ढे सभी उम्र के लोगो को पसंद होता है। मैदान, सड़क , गली आदि जैसे किसी भी छोटे खुले स्थानों पर क्रिकेट खेलते हुए लोग दिख जाएंगे।
क्रिकेट का एक इनिंग तब तक खेला जाता है जब तक 50 ओवर पूरे न हो जाए। इसे वन डे मैच कहा जाता है इसके अतिरिक्त क्रिकेट में कई प्रकार होते हैं जैसे टेस्ट मैच और वर्तमान में तो टी-20 अधिक प्रचलित है।
क्रिकेट मैदान की व्यास 130–150 मी॰ का होता है मैदान के बीचो बीच पिच बनी होती है जिसके दोनों छोर पर तीन विकेट लगाए जाते है, विकेटों के मध्य की दूरी 22 गज होती है। जो भी टीम खेलते समय सबसे ज्यादा रन बनाती है वह विजयी मानी जाती है। खेल के मैदान में दो अंपायर रहते है ।
_______________________
ख.) यह मेरे स्कूल की बात है जब मैं क्रिकेट की प्रक्टिस करते वक़्त गिरने के कारण तकरीबन एक महीने तक कुछ काम नही कर पाया । मेरे दाहिने हाथ में चोट लगी थी जिसके कारण मैं स्कूल की ओर से अपनी टीम में भाग नही ले पाया परन्तु क्रिकेट प्रतियोगिता में हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम कर लिया। में ये सब देख के मैं भावुक हो उठा खुशी के मारे सारा दुख-दर्द भूल गया।