Hindi, asked by beverlyevershed4584, 1 year ago

(क) तुम्हारे विचार से इस कहानी को कौन सुना रहा है? तुम्हें यह किन बातों से पता चला?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

मेरे विचार से इस कहानी को लेखक सुना रहा था । जब ये घटना हुई तो लेखक उस समय बच्चा था। लेखक ने पिताजी और मां को कहानी का मुख्य किरदार बनाया। इसके अलावा उनकी कहानी में गौरैया, तोते, छिपकली, चूहे, चींटी, बिल्ली आदि भी शामिल हैं। लेखक ने कहानी का सजीव चित्रण किया है। सब कुछ लेखक की आंखों के सामने हुआ।

Similar questions