Hindi, asked by bhartisinha8244, 5 months ago

कुंती ने राक्षस के पास भीम को भोजन लेकर भेजा कुकिंग कुंती के इस कार्य व्यवहार एवं चरित्र से हमें क्या प्रेरणा लेना चाहिए​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ कुंती ने राक्षस के पास भीम को भोजन लेकर भेजा। कुंती के इस कार्य व्यवहार एवं चरित्र से हमें क्या प्रेरणा लेना चाहिए​ ?

➲ कुंती ने राक्षस के पास भीम को भोजन लेकर भेजा। कुंती के इस कार्य व्यवहार एवं चरित्र से हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि जनहित के आगे अपने स्वार्थ को महत्व नहीं दिया जाता है। कुंती को मालूम था कि राक्षस भयानक है और भीम के प्राणों पर संकट आ सकता है, लेकिन फिर भी उन्होंने गाँव वालों की रक्षा के लिए और गाँव वालों को राक्षस के संकट से मुक्ति दिलाने के लिए अपने पुत्र की जान की परवाह ना करते हुए उन्हे राक्षस के पास भेजा इसलिए हमें अभी अपने जीवन में ये प्रेरणा लेनी चाहिए कि जनहित के आगे अपने निजी स्वार्थो का त्याग करना चाहिए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

1. भवन में पहुंच कर युधिष्ठिर से क्या देखा?

2. सुरंग बनाने वाले कारीगर ने पांडवों को अपना क्या परिचय दिया?

3. युधिष्ठिर ने बचने के लिए क्या योजना बनाई?

4. पुरोचन की मृत्यु कैसे हुई?

5. विदुर ने भीष्म को कैसे चिंतामुक्त किया?

6. लाख के घर से बचकर पांडव कहां रहने लगे?

7. ब्राह्मण परिवार क्यों परेशान था?

8. कुंती ने ब्राह्मण परिवार की सहायता कैसे की?

9. बकासुर का अंत कैसे हुआ?

https://brainly.in/question/45348391

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions