Hindi, asked by joeljoseph7899, 11 months ago

(३) कृति पूर्ण करो१. गाँव का देखनाशहर का देखना​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

गढ़शंकर|आज के समय में प्रदूषित हो रहे वातावरण के जिए जिम्मेदार हम सभी हैं। जिसके चलते बिमारियों में लगातार इजाफा होने के साथ इंसान का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है। यह शब्द विश्व अर्जुन ॅवेलफेयर क्लब की चेयरमैन व पंजाब कांग्रेस की सदस्य सरिता शर्मा ने कहे। उन्होंने कहा कि दिवाली के दिन गांव दुगरी में माता लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी और एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र शब्दों पवन गुरु पानी पिता माता धरती पर हम सभी को अमल करना होगा। इन सभी को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। जमीन के नीचे का हो रहा जहरीला पानी मानव जीवन के लिए खतरे की घंटी है। पूरे पंजाब में 16 लाख सरकारी ट्यूबवेल और घरों में 22 लाख समर्सिबल पंप चलते है। इससे पानी का जमीन के नीचे का पानी लगातार नीचे जा रहा है। यहां जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलविंदर बिट्टू भी मौजूद थे।

Similar questions