कृति पूर्ण करो ख. मन के बारे में साधुओं का ख्याल
Answers
Answer:
साधुओं की एक स्वाभाविक विशेषता - एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाते रहना और भजन तथा भक्ति गीत बजाते- गाते रहना।
Answer:
साधुओं की एक स्वाभाविक विशेषता - एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहना और भजन तथा भक्तिगीत गाते बजाते रहना ।
Explanation:
साधु एक संस्कृत शब्द है जिसका सामान्य अर्थ 'सज्जन' होता है। लघुसिद्धांत कौमुदी में कहा गया है- 'साधनोती पारकार्यमिति साधुः' (जो दूसरे का काम करता है वह साधु है)। वर्तमान में साधु कहलाते हैं जो सन्यास की दीक्षा लेने के बाद गेरू वस्त्र धारण करते हैं, वे भी साधु कहलाने लगे हैं। साधु का मूल उद्देश्य समाज का मार्गदर्शन करते हुए धर्म के मार्ग पर चलकर मोक्ष प्राप्त करना है। सन्यासी तपस्या करते हुए संसार को वेदों का ज्ञान कराते हैं और अपने जीवन का त्याग कर वैराग्य से जीवन व्यतीत करते हुए ईश्वर भक्ति में लीन हो जाते हैं।
साधु विभिन्न प्रकार की धार्मिक प्रथाओं में संलग्न होते हैं। कुछ अत्यधिक तपस्या का अभ्यास करते हैं जबकि अन्य प्रार्थना, जप या ध्यान पर ध्यान केंद्रित करते हैं। साधु समुदाय के भीतर दो प्राथमिक सांप्रदायिक विभाजन हैं, शैव साधु, शिव और वैष्णव साधुओं को समर्पित तपस्वी, विष्णु और / या उनके अवतारों को समर्पित त्यागी जिनमें राम और कृष्ण शामिल हैं।
#SPJ3