Science, asked by bhupendersharma471, 1 day ago

*कृत्रिम रेशम किसे कहा जाता है?* 1️⃣ रेयान 2️⃣ नायलॉन 3️⃣ पॉलिस्टर 4️⃣ इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ नायलॉन

⏩ नायलॉन को कृत्रिम रेशम के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह मानव द्वारा कृत्रिम रूप से बनाया जाता है और यह रेशम की तरह नरम होता है।

नायलॉन का निर्माण कोयला, जल और वायु को मिलाकर किया जाता है। यह रेशा बेहद मजबूत रेशा होता है, जिससे मजबूत रस्से और पैराशूट तथा दाँत साफ करने के ब्रश और अन्य कई मजबूत वस्तुएं बनाई जाती हैं। 

नायलॉन को कृत्रिम रेशम इसलिए कहा जाता है क्योंकि नायलॉन को कृत्रिम रूप से मानव द्वारा निर्मित किया जाता है। कृत्रिम रेशम वो रेशे होते हैं, जो प्राकृतिक रूप से नहीं प्राप्त होते हैं, बल्कि उन्हें संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions