Physics, asked by Garwalir24, 10 months ago

कृत्रिम उपग्रह में वस्तु का भार क्या होगा​

Answers

Answered by AdityaTRN414
1

Explanation:

किसी वस्तु के भार का अनुभव उस प्रतिक्रिया बल के कारण होता है जो उस वस्तु पर किसी अन्य वस्तु द्वारा (जिस पर वह वस्तु रखी हो) लगाया जाता है। उदाहरणार्थ, जब कोई व्यक्ति किसी तल पर खड़ा होता है तो उसे अपने भार का अभाव अपने पैरों पर तल की प्रतिक्रिया ‘R' के कारण होता है। यदि किसी परिस्थितिवश यह प्रतिक्रिया बल R शून्य हो जाये तो व्यक्ति को अपना भार शून्य प्रतीत होगा। यही भारहीनता (weightlessness) की अवस्था कहलाती है।

Similar questions