Science, asked by AkhilAitha5203, 10 months ago

कृत्रिम उपग्रह विभिन्न_______ की सहायता से छोड़े जाते हैं। (स्पेस शटलों/स्पेश कारों)

Answers

Answered by shishir303
0

कृत्रिम उपग्रह विभिन्न स्पेस शटलों की सहायता से छोड़े जाते हैं।

स्पेश शटल एक विशेेष तरह के अंतरिक्ष यान होते हैं, जिन्हें उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने के लिये उपयोग किया जाता है। ये स्पेस शटल एक विशेष तरह के राकेट होते हैं, जो कई टन वजनी उपग्रहों अंतरिक्ष में ले जाकर पृथ्वी की कक्षा में सेट कर देते हैं।

जैसे कि भारत का जी एस एल वी राकेट जो कि कई कृत्रिम उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर चुका है।

Similar questions