क) त्रिनेत्र का समास-विग्रह है-
(अ) द्विगु समास-तीन नेत्रों का समूह
(ब) बहुव्रीहि समास-तीन हैं नेत्र जिसके अर्थात् शिव
(स) दोनों (अ) व (ब)
(द) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
35
बहुव्रीहि समास-तीन हैं नेत्र जिसके अर्थात् शिव
Explanation:
- एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा दो या दो से अधिक शब्दों को छोटा करके एक नए शब्द का रूप दिया जाता है उसे हम समास के नाम से जानते हैं।
- इसी तरह से एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा एक समस्त पद को दो अर्थ पूर्ण शब्दों में विभाजित किया जाता है उसे हम समास विग्रह के नाम से जानते हैं। दिए गए शब्द त्रिनेत्र का समास विग्रह तीन है नेत्र जिसके अर्थात शिव होगा।
- यह बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।
- बहुव्रीहि समास में कोई पद प्रधान ना होकर एक अन्य पद प्रधान होता है और इसके अंतर्गत शब्द का विग्रह करने पर एक नया शब्द सामने आता है।
और अधिक जानें:
त्रिवेदी को बहुब्रीहि समास
https://brainly.in/question/6699073
Answered by
2
Answer:
hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii
Explanation:
बहुव्रीहि समास-तीन हैं नेत्र जिसके अर्थात् शिव
Similar questions