Psychology, asked by geyirlomi9541, 8 months ago

कूट संकेतन, भंडारण और पुनरुद्धार का क्या तात्पर्य है?

Answers

Answered by sakshisingh27
2

Answer:

hi

buddy here is your answer

Explanation:

दूसरे शब्दों में कहें तो भंडारण का अर्थ है वस्तुओं का उनके उत्पादन अथवा खरीद के समय से लेकर उनकी बिक्री अथवा वास्तविक उपयोग के समय तक बड़ी मात्रा में रखना अथवा परीक्षण करना।

hope it will help you

follow me

Answered by bhatiamona
0

स्मृति एक प्रक्रिया है जिसमें तीन स्वतंत्र संबंधित अवस्थाएँ होती हैं|  

कूट संकेतन= कूट संकेतन स्मृति की पहली अवस्था में से एक है , जिसका तात्पर्य इस प्रक्रिया से है जिस के द्वारा सूचना स्मृति तंत्र में पहली बार पंजीकृत किया जाता है , ताकी इसका पुन: उपयोग किया जा सके| जब कोई बहार की सूचना हमारी ज्ञानेंद्रियों  को प्रभावित  करता है और वह तंत्रिका आवेग उत्पन्न करता है| हमारे मस्तिष्क के विभिन्न क्षेत्रों में द्वारा ग्रहण किया जाता है|

भंडारण= भंडारण स्मृति की दूसरी अवस्था है| जिस में सूचना का कूट संकेतन किया गया , उसका  भंडारण भी आवश्यक है, जिससे उस सूचना एकत्रित करके रखना भी आवश्यक है| जिससे उस सूचना का बाद में उपयोग किया जाता है| भंडारण उस प्रक्रिया को कहते है जिस के द्वारा सूचना कुछ समय सीमा तक धारण की जाती है|

पुनरुद्धार:  पुनरुद्धार स्मृति की तीसरी अवस्था है| सूचना का उपयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपनी स्मृति से उसे वापस प्राप्त करने में समर्थ होता है| विभिन्न प्रकार के संज्ञानात्मक कार्य जैसे समस्या समाधान, निर्णयन आदि करने के लिए जब संचित सूचना को  द्वारा चेतना में लाया जा सकता है , इस प्रक्रिया  पुनरुद्धार कहते है|

मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक

https://brainly.in/question/15661070

ज्ञानेंद्रियों की प्रकार्यात्मक सीमाओं की व्याख्या कीजिए।

Similar questions