Hindi, asked by renukadhole970, 2 months ago

कृति-स्वाध्याय
प्रश्न. निम्नलिखित प्रत्येक गद्यांश पर आधारित चार प्रश्न
तैयार कीजिए :
(1)
गीता जीवन की कला सिखाती है। जब मैं देखता हूँ कि हमारा
समाज आज हमारी संस्कृति के मौलिक सिद्धांतों की अवहेलना
करता है, तब मेरा हृदय फटता है। आप चाहे जहाँ जाएँ, परंतु
संस्कृति के मौलिक सिद्धांतों को सदैव साथ रखें। संसार के सारे
सुख क्षणभंगुर एवं अस्थायी होते हैं। वास्तविक सुख हमारी आत्मा
में ही है। चरित्र नष्ट होने से मनुष्य का सब कुछ नष्ट हो जाता है।
संसार के राज्य पर विजयी होने पर भी आत्मा की हार सबसे बड़ी
हार है। यही है हमारी संस्कृति का सार, जो अभ्यास द्वारा सुगम
बनाकर कार्यरूप में परिणत किया जा सकता है।​

Answers

Answered by priyankadhindale2005
15

Answer:

1) गीता कौन सी कला सिखती है?

2) वास्तविक सुख कहा पर है?

3) चरित्र नष्ट होने से क्या नष्ट हौ जाता है?

4) आप जहां जाएं वहा क्या साथ रखे?

Similar questions