Hindi, asked by pratibhapatil9u, 11 months ago

कृति-स्वाध्याय
प्रश्न : निम्नलिखित विषयों से संबंधित वृत्तांत तैयार कीजिए:
:
30 जनवरी, 2019, आजाद भारत विद्यालय,
कोल्हापुर, वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह।
(2)
15 अगस्त, 2019, सरदार पटेल हंटर कालेज,
रत्नागिरी, स्वतंत्रता दिवस समारोह।
1826 जनवरी, 2019, जनता विद्यालय, अकोला,
गणतंत्र दिवस समारोह।
20 जुलाई, 2019, जवाहर विद्यालय,
यवतमाल में वृक्षारोपण समारोह।​

Answers

Answered by Astutiupadhyay
7

Answer:

यवतमाल, 21 जुलाई , 2019 कल जवाहर विद्यालय मे का आयोजन किया गया था। उस दिन सभी छात्रा और छात्रियाँ उपास्थित थे। वृक्षारोपण का आयोजन विद्यालय के उद्यान मे था । उस दिन वह पर सभी शिक्षक उपास्थित थे ।

इस अवसर पर वृक्षारोपण के दिन वह नरेंद्र मोदी ने अपने हाथो से इस करिक्रम की शुरुवात की थी । फिर सभी ने एक - एक कर के पोधे लगाए ।

फिर थोड़ी देर तक यह समारोह ऐसे ही चलता रहा कुछ वाद विद्यालय के मुख्या अध्यापक के ने बच्चो को इस समारोह आने के लिए धायानवाद किया और नरेंद्र मोदी ने सभी विद्यार्थियों से दो - तीन वाक्य बोले और इस करीक्रम को सामप्ता किया।

Similar questions