Hindi, asked by pgchavan72, 1 year ago

कृति ३ : (स्वमत अभिव्यक्ति)
‘त्योहारों और उत्सवों पर अनाप-शनाप खर्च करना क्या उचित है ?' विषय पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
78

‘त्योहारों और उत्सवों पर अनाप-शनाप खर्च करना क्या उचित है ?' विषय पर अपने विचार लिखिए।

Answer:

त्योहारों और उत्सवों पर अनाप-शनाप खर्च करना क्या उचित है | मेरे हिसाब से त्योहारों और उत्सवों पर अनाप-शनाप खर्च नहीं करना चाहिए | ‘त्योहारों और उत्सवों से हमें ज्ञान लेना चाहिए , अपने से बड़ो से बहुत कुछ सीखना चाहिए |

यह  सब करने से अच्छा है , हम अपना समय और धन किसी अच्छी जगह पर लगाए और  अनाप-शनाप खर्च करना एक दिखावा है , इससे कुछ नहीं होता | हमें त्योहारों और उत्सवों के दिन आपस में  मिलकर बनाना चाहिए और जो लोग असहाय होते है हमें उनके साथ त्यौहार बनाने चाहिए , उन्हें खुशियाँ दे कर हमें उनकी खुशी में बनाने चाहिए |  

Answered by ITISNISHANT07
11

Answer:

this is correct answer of this question please mark as brainliest answer.

Attachments:
Similar questions