Hindi, asked by akarekar63, 7 months ago

कृति ४ : (स्वमत अभिव्यक्ति) • उत्तम साहित्य के लिए संगोष्ठी और सम्मेलन आवश्यक हैं, विषय पर अपने विचार लिखिए। उत्तर:​

Answers

Answered by rugvedpatil234
3

Answer:

उत्तम साहित्य के लिए संगोष्ठी तथा सम्मेलन

आवश्यक है।

उत्तम साहित्य के लिए संगोष्ठी तथा सम्मेलन आवश्यक है। मानवीय जीवन में साहित्य का विशेष महत्व है तथा साहित्य के लिए सम्मेलन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

जीवन मूल्यों की रक्षा में साहित्य की प्रमुख भूमिका रही

है।

'चलो दिल्ली" नारा हो या " स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। इन नारों की घोषणा का प्रभाव साहित्य तथा

सम्मेलन करने पर दिखाई दिया।

स्वाधीनता संग्राम में भी साहित्य तथा सम्मेलन की विशिष्ट भूमिका रही है।

साहित्य सदैव हमें जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है तथा साहित्य सम्मेलन बिना अधूरा है।

• सांस्कृतिक रूप को वैश्विक धरातल पर प्रतिष्ठित करना हमारा कर्तव्य है, इस भावना को जगाने के लिए सम्मेलन तथा संगोष्ठी आवश्यक है।

साहित्यकार का धर्म है कि वो राष्ट्र की आत्मा की रक्षा करे तथा इसके लिए सम्मेलन अति आवश्यक है।

Explanation:

Please give me as brainliest answer

Similar questions