का
तृतीय विश्व के देश गुटनिरपेक्षता के माध्यम सशातयुद्ध
प्रश्न 4.1917 की बोल्शेविक क्रांति के क्या कारण थे?
Answers
Answer:
1.c. ओडिशा सरकार
इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे इन पुरस्कार विजेताओं के हालात के बारे में संस्कृति विभाग को अध्ययन करने को कहा था. उल्लेखनीय है कि राज्य के चार पद्मश्री विजेता हालदर नाग, दैतारी नाइक, कमला पुजारी और जितेंद्र हरिपाल हाल ही में अपनी गरीबी के कारण सुर्खियों में थे. पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है.
2.a. ईरान
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षकों ने 08 जुलाई 2019 को पुष्टि की कि ईरान यूरेनियम यू-235 का 3.67 प्रतिशत की सीमा से अधिक संवर्धन कर रहा है. ईरान ने इससे कुछ घंटे पहले कहा था कि उसने अमेरिका के करार से बाहर निकलने के विरोध में तय सीमा से अधिक 4.5 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन किया है.
3.b. राहुल द्रविड़
बीसीसीआई के अनुसार, राहुल द्रविड़ भारत की पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए और अंडर-19, अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे. वे साल 2016 से अंडर-19 टीम के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने दो बार लगातार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है.
4.a. रिलायंस जियो
इस अभियान के लिए जिओ ने फेसबुक के साथ मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया है. यह अभियान पहली बार इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जायेगा. यह डिजिटल साक्षरता अभियान 10 क्षेत्रीय भाषाओँ में चलाया जायेगा. इस अभियान का प्रसार 7000 से अधिक स्थानों तक किया जायेगा.
5.c. ब्राजील
ब्राज़ील ने फाइनल में पेरू को 3-1 से पराजित किया. यह ब्राज़ील का 9वां कोपा अमेरिका ख़िताब है. कोपा अमेरिका यह एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है. इसकी स्थापना साल 1916 में की गयी थी. इस प्रतियोगिता को उरुग्वे ने सर्वाधिक 15 बार जीता है.
6.a. ऑपरेशन सुदर्शन
भगवान कृष्ण के ‘सुदर्शन चक्र’ के नाम पर इस व्यापक ऑपरेशन का नाम ‘सुदर्शन’ रखा गया है. इस ऑपरेशन के तहत आतंकवादियों की घुसपैठ, ड्रग्स की आवाजाही रोकने और पाक की अकारण गोलीबारी का जवाब देने के मद्देनजर भारतीय रक्षा स्थिति एवं ठिकाने को मजबूत किया जा रहा है. इस अभियान के तहत भारी मशीनरी, संचार इंटरसेप्टर और मोबाइल बुलेटप्रूफ बंकरों को भी शामिल किया गया है.