Hindi, asked by pokemon48, 1 year ago

कुटिया,असफल,ज्ञान,नदी

इन शब्दों के आधार पर कहानी लिखिए

I will make you brainliest

Answers

Answered by siuuu
10
ek din ek kutiya se ek wyakti jaa rha tha raste ma ek ped dekha aam ka wah aam khana chahta tha bhuk lagy thi maga wah lene asafal rha kyunki udjar ka malik nhi lene dena chah rha tha aur asfal rha phir wah dusri jagah chala gya Uske baad pathshala chala gya ghar jaane ke bajay jahan use zyan prapt hua phir usse pyaas lagy wah ndii kinare chala gya paani peene ke liye wahan usse aam ke ped dekha jahan koi rkne wala nhi tha phir khaa liya

pokemon48: boring
siuuu: dusro ko bolne se pahle khud ko dekh lo
siuuu: achhi story khud hee bana looo
siuuu: gali mujhe nhi apne ko dooo
siuuu: apne sanskar dekha rhe ho
pokemon48: abe tu pagal he kya me khud ko ku du
siuuu: haa pagal hun
pokemon48: abe hat f**k
siuuu: jo tumhare question ka answer diya
Answered by rohitwankhede7758
69

सफलता का राज़


रामनगर में रामू नाम का एक विद्यार्थीथा वह बहुत मेहनत करता था , पर वार्षिक परीक्षा में दो बार से असफल हो रहा था । एक दिन निराश रामू गाँव की मोरन नदी के किनारे चिंतामग्न हालत में घूम रहा था । तभी उसकी निगाह नदी के किनारे बनी एक कुटिया पर पड़ी । उसमें एक तपस्वी ध्यान मुद्रा में बैठे थे । रामू को उन्हें देखकर सुकून महसूस हुआ , वह तपस्वी जी के ध्यान से बाहर आने का इंतजार करने लगा ।

कुछ देर बाद तपस्वी जी ध्यान से बाहर आए । उनसे अपनी समस्या बताई ।वह नदी के किनारे उनके पीछे - पीछे चलता जा रहा था । तभी उसने एक छोटे से बंदर के बच्चे को नदी में गिरते हुए देखा । कोई उसे चाहकर भी बचा नहीं सकता था , क्योंकि नदी वहाँ वहुत गहरी थी । करीब आधे घंटे के परिश्रम के बाद वह पेड़ की एक टहनी पकड़ने में सफल हो गया और बच गया ।

तपस्वी जी ने कहा - देखा , यह छोटा - सा जीव अपनी मेहनत से निराश नहीं हुआ। अंत में अपने प्राण बचाने में सफल हो गया फिर तुम क्यों निराश होते हो ? मेहनत करो । मेहनत कभी बेकार नहीं जाती । तपस्वी की ज्ञानभरी बातों से रामू की आँखें खुल गई । वह घर लौट गया और दुगुने उत्साह से पढ़ाई करने लगा । अंत में परीक्षा में उसे सराहनीय अंक प्राप्त हुए ।

सीख - मेहनत के मार्ग में कितनी ही मुश्किलें आएँ , हमें घबराना नहीं चाहिए ।

Similar questions