Hindi, asked by anshul8090879, 2 months ago

कृतज्ञ' की भाववाचक संज्ञा है-​

Answers

Answered by BrainlySrijan1
3

Answer:

विस्तृत.. कृतज्ञता शांति

Answered by amikkr
0

भाववाचक संज्ञा = कृतज्ञ - कृतज्ञता

संज्ञा के तीन भेद माने जाते हैं। व्यक्तिवाचक, जातिवाचक और भाववाचक संज्ञा। परन्तु कई विषेषज्ञ/विद्वान संज्ञा के दो भेद और मानते हैं।

इस प्रकार संज्ञा के कुल पाँच भेद माने जाते हैं।

संज्ञा के भेद -

  • व्यक्तिवाचक
  • जातिवाचक
  • भावाचक
  • समुदायवाचक
  • द्रव्यवाचक

भाववाचक संज्ञा -

मिठास , बुढ़ापा , गरीबी, आजादी , साहस , वीरता , आदि शब्द भाव पूर्ण अवस्था तथा क्रिया के व्यापार का बोध करा रहे हैं इसलिए भाववाचक संज्ञा है। जिन शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण भाव स्वभाव के अवस्था का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं ।

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण

उत्साह , ईमानदारी , बचपन

-उत्साह मन का भाव है।

-ईमानदारी से गुण का बोध होता है।

-बचपन जीवनी एक अवस्था या दशा का बताता है।

#SPJ2

Similar questions