Hindi, asked by Saketahlawat, 11 months ago

कृतज्ञता महान है के बारे में बताएं
लेख

Answers

Answered by shishir303
28

                                 कृतज्ञता महान है (लेख )

कृतज्ञता एक महान शब्द है। कृतज्ञता का तात्पर्य है किसी के प्रति आभार प्रकट करना। किसी के प्रति आभार किसी अच्छे कार्य के लिए ही किया जाता है। कृतज्ञ होना किसी के द्वारा किए गए उपकार के प्रति उसका उसके उपकार का सम्मान करना है। जब हम पर कोई उपकार करता है या हम किसी पर उपकार करते हैं तो हम उसके प्रति कृतज्ञ होते हैं या वह हमारे प्रति कृतज्ञ होता है।

कृतज्ञ होना विनम्रता का सूचक है। यह सम्मान प्रकट करने का एक भाव है जो उपकार करने वाले व्यक्ति के लिए एक आदर सम्मान का प्रतीक है। इसलिए कृतज्ञता महान है और किसी के द्वारा किए गए उपकार या किसी के द्वारा की गई अच्छे कार्य के प्रति हमेशा कृतज्ञ होना चाहिए।

कोई हमारी सहायता करें तो हमें उसकी सहायता के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। कोई हमारे गुणों का सम्मान करें और हमारी प्रशंसा करें तो हमें उसकी प्रशंसा के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। कोई सीधा हम पर कोई उपकार करें तो हमें उसके उपकार के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए।

इसको व्यापक रूप से लेते हैं। यदि कोई हम पर भले ही सीधा उपकार न करे लेकिन हम से संबंधित व्यक्ति या समाज या देश पर उपकार करें तो हमें उसके प्रति कर्तव्य होना चाहिए। जैसे बड़े-बड़े महापुरुषों ने इस समाज के लिए इतना कुछ दिया, तो हमें उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। भले हम अकेले उससे प्रभावित नहीं हुए बल्कि पूरा समाज प्रभावित हुआ इसलिए हमें उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए।

अनेक स्वाधीनता सेनानियों ने, क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान कर हमें स्वतंत्रता दिलाई। उनके प्रयास और बलिदान की वजह से ही हम आज आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं, तो हमें इस महान कार्य के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। किसी महान कार्य के प्रति कृतज्ञ होने से कृतज्ञता भी महान बन जाती है।

Similar questions