कितनी बार गगरियॉ फूटी शिकन न आई पनघट पर का अर्थ
Answers
Answered by
49
यह वाक्य जीवन नहीं मरा करता है कविता में से है. इस वाक्य का मतलब यह है की पनघट पर गगरियां फुटणे पर भी लोग हार नहीं मानते. गगरियां फुटणे के बावजुद भी वह अपना काम सफलता से करते है और वह कोई भी कष्ट लेने के लिए तैयार राहते है.
Answered by
3
इसका अर्थ है: चाहे कितनी भी परेशानी आ जाये, चेहरे पर एक भी शिकन न दिखाई दे | अपने लक्ष्य को पाकर रहना है |
- इसका मतलब यह है कि चाहे समस्या या बाधाएं सफलता की राह पर आएं, हमें विपरीत परिस्थितियों में सभी चुनौतियों से लड़ने और हमारे लिए हर लक्ष्य को जीतने के लिए सकारात्मकता के साथ अपने संकल्प को बनाए रखना चाहिए।
- कितनी बार गगरियॉ फूटी शिकन न आई पनघट पर का अर्थ यह है की इस दुनिया में हर पल लोग जीते और मरते है लेकिन दुनिया कभी भी नहीं रूकती है| लोगको अपने काम से काम रहता है |
#SPJ3
Similar questions