Hindi, asked by kksanthoshdr2956, 10 months ago

कितना तेल लगे? स्कूटर कार ट्रैक्टर
ये एक बार में कितना पेट्रोल/ डीज़ल भर पाए?
ये एक लीटर पेट्रोल/डीज़ल से कितनी दूर जाए?
हर शहर में पेट्रोल की कीमत अलग होती है। इस तालिका में दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत दी गई हैं। इसे देखकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो।
तेल सन् 2002 में एक सन् 2007 में एक सन् 2014 में एक
लीटर की कीमत लीटर की कीमत लीटर की कीमत
(अक्तूबर) (अक्तूबर) (अक्तूबर)
पेट्रोल ₹ 29.91 ₹ 43.52 ₹ 67.86
डीजल ₹ 18.91 ₹ 30.48 ₹ 58.97
• सन् 2007 की तुलना में 2014 में पेट्रोल की कीमत ____ रुपये बढ़ी और डीजल की कीमत ____ रुपये बढ़ी।
• सन् 2007 में डीजल और पेट्रोल की कीमत में क्या अंतर था?

Answers

Answered by vidhi4924
0

Answer:

please search in google

Answered by shishir303
0

◉  सन् 2007 की तुलना में 2014 में पेट्रोल की कीमत ____ रुपये बढ़ी और डीजल की कीमत ____ रुपये बढ़ी।

▬ सन् 2007 की तुलना में 2014 में पेट्रोल की काम 19 रुपये बढ़ी और डीजल की कीमत 15 रुपये बढ़ी।

◉  सन् 2007 में डीजल और पेट्रोल की कीमत में क्या अंतर था?

▬ सन् 2007 में डीजल और पेट्रोल की कीमत में 14 रुपये का अंतर था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“खत्म हो जायें तो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 12)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• भारत में तेल के भंडार किस-किस राज्य में हैं?  

• जमीन के बहुत अंदर से तेल के अलावा और क्या-क्या मिलता है?  

• सड़क पर चलने के नियम पता करो और उन पर कक्षा में चर्चा करो।  

• पेट्रोल, डीजल का इस्तेमाल हमें सोच-समझकर करना चाहिए। सोचो क्यों?  https://brainly.in/question/16030390  

• गाड़ी चलाने के लिए किस-किस चीज़ का इस्तेमाल हो सकता है?

• अगर इसी तरह सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती रही, तो क्या-क्या समस्याएँ हो सकती हैं? जैसे- सड़क पर ट्रैफ़िक बढ़ जाएगा। बड़ों से बात करके अपने विचार लिखो।

• मंजू ने कहा, "सब बस में क्यों नहीं जाते?" सभी लोग बस में सफ़र क्यों नहीं करते?

• बत्ती पर रुकी गाड़ी के इंजन बंद कर देने के क्या-क्या फ़ायदे हैं?

• सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या से आई परेशानियों को कम करने के लिए कुछ तरीके सुझाओ।

https://brainly.in/question/16030383

Similar questions