कितने वर्षों में 400 पर 14% वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज ₹112 होगा?
Answers
हमें यह ज्ञात करना है कि कितने वर्षों बाद 400 का ब्याज 112 रुपये होंगे जबकि इसपर 14 % प्रति वार्षिक ब्याज दर लागू होता है ।
हल : साधारणतः ब्याज दो प्रकार से लिये या दिए जाते हैं , चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज । आपने यह नही बताया कि ब्याज किस विधि से दिया जा रहा है , किंतु दिए गए आंकड़ों से मुझे लगता है आपके प्रश्न साधारण ब्याज के हैं अतः हम साधारण ब्याज के सूत्र का प्रयोग करेंगे ।
साधारण ब्याज :
S.I = P × r × T/100
यहां, P = 400 , S.I = 112 , r = 14%
⇒ 112 = 400 × 14 × T/100
⇒T = 2
अतः दो वर्षों बाद 400 रुपये का 14 % वार्षिक ब्याज दर से 112 रुपये ब्याज होगा ।
इसी तरह के सवाल भी पढ़ें : कितने प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से ₹4000 रुपए
2 वर्षों में 5290 हो जाएंगे
https://brainly.in/question/8866072
किसी धनराशि का 3 वर्षों में 10% वार्षिक ब्याज की दर से साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर 93 है तो मूलधन कितना होगा?
https://brainly.in/question/16311028