Hindi, asked by harshsg7697, 7 hours ago

कंठ भर आना मुहावरे का अर्थ वाक्य

Answers

Answered by bhatiamona
8

कंठ भर आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा।

मुहावरा : कंठ भर आना

अर्थ : भावविभोर हो जाना, भावुक होकर बोल न पाना, भावुकता के कारण आवाज भारी हो जाना।

वाक्य प्रयोग : अपना दुख कहते-कहते उसका कंठ भर आया

वाक्य प्रयोग : अपनी बेटी के विवाह की विदाई के समय रामलाल का कंठ भर आया, वो कुछ न कह सका।

व्याख्या :

वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"

Answered by himanshu547980
1

भावविभोर हो जाना या

भावुक होकर बोल न पाना

100% Correct Answer✔️

@himanshupatel

Similar questions