History, asked by kokaigamer981, 4 months ago

'कैथीड्रल नगर' से क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by altamashsoofyaan
4

Answer:

कैथेड्रल अइसन ईसाई चर्च होला जहाँ बिशप के गद्दी होखे। ... बिशप के सीट होखे के कारण ई इलाका के डायसिस भा कांफ्रेंस के केंद्रीय अस्थान होला।

Answered by franktheruler
0

कैथीड्रल नगर का अर्थ है बड़े बड़े गिरजाघरों वाले नगर

  • फ्रांस ने बड़े बड़े गिरजाघर निर्मित किए गए जिन्हे कैथीड्रल कहा गया । बाद ने इन गिरजाघरों के चारो ओर नगर विकसित हुए जिन्हे कैथीड्रल नगर कहा गया।
  • फ्रांस के सबसे बड़े गिरजाघर को अमीन्स कैथेड्रल कहा गया।
  • ये बड़े बड़े कैथीड्रल या चर्च पत्थर के बने होते थे। उन्हें उस सुविधा के साथ बनाया गया था कि अंदर से अा रही पुजारी की आवाज बाहर सुनी जा सके तथा अधिक से अधिक लोग जाना हो सके व प्रार्थना कर सके।
  • अमीर व समिस्न लोग इन गिरजाघरों मेवदान देते थे। ये गिरजाघर मठों से संबंधित थे। लोग भी विभिन्न समूह बनाकर इन गिरजाघरों के निर्माण के लिए धन संपत्ति देकर योगदान करते थे। इन बड़े चर्च का निर्माण में वर्षो जा समय लग गया । बाद ने ये नगर तीर्थ यात्रा के केंद्र बन गए।

#SPJ3

Similar questions