Hindi, asked by Naomi7951, 1 month ago

क) दिए गए वाक्यों में क्रिया शब्दों को रेखांकित करके उनके भेद लिखिए।
1) मछली तैरती है ।
2)मैं घड़ा भरता हूँ ।
3)बूँद- बूँद से घड़ा भरता है ।
4)रचना ने पुस्तक पढ़ी ।
5) अमृता हँस रही है ।
ख) दिए गए संज्ञा शब्दों से नामधातु क्रिया बनाइए।
1) लाज-
2) रंग -
3) गरम -
4) चक्कर -
5) शर्म -
6) बात-
ग) दिए गए क्रियाओं वाले वाक्यों के सामने एककर्मक या द्विकर्मक लिखिए ।
1) रोहित खेल रहा है ।
2) चंदन समारोह के लिए चंदा माँग रहा है ।
3) मीना बाज़ार जा रही है ।
4) माता ने बच्चों के लिए खीर बनाई।
5)मालिक नौकर को रूपए देता है ।

Answers

Answered by rathod112005
0

Answer:

क) तैरती,भरता, भरता, पढ़ी,रही

ख) १)महेश ने रीया की लाज रखी।

२)तोता का रंग हरा है।

३)यह पानी गरम है।

४)रमेश को चक्कर आ रहे है।

५)बिना कपडे बहार गुमना शर्म की बात है।

६) बिना कपडे बहार गुमना शर्म की बात है।

ख)१) एककर्म

२)एककर्म

३)एककर्म

‌ ४)द्विककर्म

५)एककर्म

Similar questions