Hindi, asked by loknathy, 1 month ago

(क) 'दिन जल्दी-जल्दी ढलता है' कविता में बच्चों की प्रत्याशा को कवि ने किस
प्रकार प्रस्तुत किया है?
पा को अपने​

Answers

Answered by bhatiamona
25

दिन जल्दी-जल्दी ढलता है' कविता में बच्चों की प्रत्याशा को कवि ने किस प्रकार प्रस्तुत किया है ?

दिन जल्दी-जल्दी ढलता है , कविता में बच्चों की प्रत्याशा को बताया है , की बच्चे सुबह से शाम तक अपने माता-पिता का इंतजार कर रहे है | बच्चे घोंसलें से झांक-झांक कर अपने अपने  माता-पिता का इंतजार करते है |  कवि पक्षियों के माध्यम से बताना चाहता है कि मादा पक्षी को भी अपने बच्चों चिन्ता करती है उसे जल्दी घर पहुंचना उसके बच्चे उसका इंतजार कर रहे है| यह सोच कर पक्षियों के पंखों मोर भी तेज़ी आ जाती है और वह देरी किए बिना अपने बच्चों के पास पहुंचने के लिए और तेज़ी से उड़ कर जाते है |

दिन जल्दी जल्दी ढलता है कविता  हरिवंशराय बच्चन द्वारा लिखी गई है| कवि ने कविता में समय बीत जाने के अहसास का वर्णन किया है | समय के साथ हमें लक्ष्य को प्राप्त कर लेना चाहिए| समय के हिसाब से चलने के लिए प्रेरणा दे रहा है |

Similar questions