Hindi, asked by yrawat060, 6 months ago

कैदी और कोकिला कविता के आधार पर बताइए कि कवि की सारी कल्पनाएं काली हो गई ऐसा क्यों हुआ है​

Answers

Answered by bhavyajanardanan123
1

Answer:

तिस पर है गाली, ऐ आली! कैदी और कोकिला भावार्थ :- प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने अंग्रेज़ी शासन-काल के दौरान जेलों में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ हो रहे घोर अत्याचार का वर्णन किया है। काले रंग को हमारे समाज में फैले दुःख और अशांति का प्रतीक माना गया है। इसीलिए कवि ने यहाँ हर चीज को काला बताया है।

Explanation:

कवि ने “कैदी और कोकिला” कविता उस समय लिखी थी, जब देश ब्रिटिश शासन के अधीन गुलामी के जंजीरों में जकड़ा हुआ था। वे खुद भी एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जिस वजह से उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा। जेल में रहने के दौरान वे इस बात से अवगत हुए कि जेल जाने के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के साथ कितना दुर्व्यवहार होता है। इसी सोच को उस समय समस्त जनता के सामने लाने के लिए उन्होंने इस कविता की रचना की।

अपनी इस कविता में कवि ने जेल में बंद एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक कोयल का वर्णन भी किया है। कविता में कवि हमें उस समय जेल में मिल रही यातनाओं के बारे में बता रहा है। कवि (कैदी) के अनुसार, जहाँ पर चोर-डाकुओं को रखा जाता है, वहाँ उन्हें (स्वतंत्रता सेनानियों) को रखा गया है। उन्हें भर-पेट भोजन भी नसीब नहीं होता। ना वह रो सकते हैं और ना ही चैन की नींद सो सकते हैं। जेल में उन्हें बेड़ियाँ और हथकड़ियाँ पहन कर रहना पड़ता है। वहां उन्हें ना तो चैन से जीने दिया जाता है और ना ही चैन से मरने दिया जाता है। ऐसे में, कवि चाहते हैं कि यह कोयल समस्त देशवासियों को मुक्ति का गीत सुनाये।

pls mrk me brainliest

Answered by KrishnaKumar01
1

 \huge{\orange{\overbrace{ \red{ \overbrace{\red{\underbrace \color{blue} {\underbrace \color{black} {\fcolorbox{magenta}{lime}{\fcolorbox{red}{black}{\fcolorbox{pink}{pink}{ \fcolorbox{blue}{blue}{{\bf{{{{\green{Answer}}}}}}}}}}}}}}}}}}

क्योंकि वह जेल में है इसलिए वह काले की तरह ही सपने देखता है।

Similar questions